महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की मनु भाकेर और हीना सिद्धू के बीच गोल्ड और सिल्वर का मुकाबला था. दोनों ही मेडल भारत के हिस्से में आने वाले थे. आखिरी शॉट में 16 साल की भाकेर ने 10.4 प्वाइंट हासिल करके गोल्ड मेडल जीत लिया. मनु का कुल स्कोर 240.9 का रहा. इसके साथ ही वेटलिफ्टिंग के इतर भारत की झोली में गोल्ड और सिल्वर मेडल आए.
मनु का जलवा जारी
शूटिंग रेंज में मनु भाकेर अपने पूरे रंग में थीं. क्वालिफिकेशन में मनु भाकेर 98,98,96,96 के स्कोर के साथ पहले नंबर पर रहीं. इसके अलावा उन्होंने क्वालिफिकेशन का रिकॉर्ड तोड़ा. मनु ने कुल 388/400 प्वाइंट हासिल किए, जबकि पिछला रिकॉर्ड 379/400 था जो 12 साल पहले बना था.
लगातार कामयाबी
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु ने जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. 16 वर्षीय मनु ने सिडनी हुई जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड पर निशाना लगाया था. इस कामयाबी के साथ मनु ने एक ही महीने में दो बार व्यक्तिगत इंटरनेशनल गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. इसके अलावा मनू ने सीनियर वर्ल्ड कप में दो गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features