Cyber Crime आप के साथ भी हो सकते हैं, पहचानें और बचें

Exclusively with tosnews: Lko Police Commissioner DKThakur on CyberCrime

Cyber Crime पर इस article को और अच्छे से समझने के लिए #tosnews के 👆link को click कर पढ़िये Lucknow Police Commissioner का पूरा interview

Cyber Crime आप के साथ भी हो सकते हैं, पहचानें और बचें #tosnews

आजकल हर कोई online जाकर कुछ न कुछ एक्विटी करता ही है। बच्चे अगर online course के लिए apply करते हैं तो बड़े किसी जानकारी या opportunity के लिए online जाते हैं। अब जहाँ इतनी सक्रियता होती है वहाँ कुछ गलत लोग भी ज़रूर होते हैं। कई बार लोग बैंक account से पैसे निकल जाने, online shopping की धोखाधड़ी, जालसाजी,पैसे भरने, आदि का शिकार बन जाते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि हम सावधान रहते हुए अपना काम करें और online fraud यानि cyber crime का शिकार होने से बचें से।
सबसे पहले आइए जानें कि cyber crime से बचने के लिए हमें कहाँ कहाँ सावधान रहना चाहिए- #tosnews

*अपनी पर्सनल तस्वीरें कभी भी online शेयर न करें
*अपने फोन नंबर, निजी घूमने की location इत्यादि अजनबियों से online share करने से बचें
*बच्चों को भी ये सावधानियां बरतने को कहें
*आजकल बिना मिले फेसबुक पर दोस्ती का चलन है लेकिन किसी के फेसबुक एकाउंट को खंगाले बिना उसकी फ्रेंडशिप accept न करें
*ध्यान रखें अपने OTP, password और pin किसी से भी share न करें, ये खतरनाक हो सकता है
*shopping के लिए जानी मानी sites का ही इस्तेमाल करें, लुभावने offers के चक्कर में उल्टी सीधी sites पर पैसा लगाना आपके लिए धोखा भी हो सकता है
*अंजाने नंबरों से आए video यूँही न डाउनलोड कर लें।

Cyber crime को समझें- #tosnews

*लखनऊ में रहने वाली सविता गुप्ता बताती हैं कि उनकी बेटी जो कि graduation कर रही है उसने नौकरी के लिए किसी जानीमानी site पर apply किया था। कुछ दिन बाद उसको interview के लिए online form भरवाया गया। फिर फोन पर बताया गया कि उसका selection हो गया है, उससे पैसे जमा करके join करने की बात कही गई। उसके मना करने पर धमकी दी गई कि अब उसका online apply करने को नहीं मिलेगा। बार बार फोन पर उसे ये धमकी दी गई। सविता और उसकी बेटी काफी परेशान हो गई। #tosnews
*ऐसे ही कानपुर में रहने वाली शीबा रज़ा बताती हैं कि उन्होंने online job के लिए apply किया था। उन्हें watsapp call पर मेल पर मिले फॉर्म को खोलकर भरने के निर्देश दिये गए। न तो काम समझने का अवसर दिया न मना करने का समय। “काम इतना अधिक था कि किसी के लिए भी दिए गए समय में करना असंभव था। जब मैंने एक घंटे के अंदर ही मना कर दिया तो मुझे जवाब में मेसेज भेजे जाने लगे कि penalty के रूप में इतने रुपए जमा करने होंगे। फिर उनके वकील का फोन आया कि पैसा न जमा करने पर मेरे ऊपर कोर्ट केस हो जाएगा। उसके बाद एक मेल में मुझे माफ़ करते हुए कहा गया कि मानवता के आधार पर कंपनी मुझे कुछ पैसा देना चाहती है और मुझसे मेरे account डिटेल पूछे गए! ” बताती हैं शीबा #tosnews
*संदीप अवस्थी जो कि आगरा के रहने वाले हैं वे बड़े cyber crime का शिकार बने। अंजाने नंबर से वीडियो download के बाद उनके बैंक account से एक बड़ी राशि साफ हो गई थी। #tosnews
*सुश्री रजनी गुप्ता को तो यही पता नहीं कि एक दिन अचानक एक मेसेज जिसमें केवल उनका नाम, रहने का स्थान और फोन नंबर पूछा गया था उसके बाद उनका बैंक एकाउंट कैसे खाली हो गया! #tosnews

Cyber crime के शिकार होने पर क्या करें- #tosnews

*सबसे पहले तो ये समझ लें कि cyber crime का शिकार होने पर घबराएं नहीं और किसी भी तरह के डिटेल किसी को न दें। #tosnews
*कोई पैसा कहीं जमा न करें चाहे कोई आपको कैसी भी धमकी दे
*कॉल को ज़रूर रिकॉर्ड करें
*अगर आप cyber crime का शिकार हो गए हैं तो Cyber Crime Cell को सूचित करें। ये शिकायत cyber crime helpline number के साथ आपके शहर में मौजूद है।
*Cyber crime online complaint की सुविधा भी आपके शहर में चालू है जिसपर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
डरें नहीं सावधानी रखें और एक अच्छे नागरिक की तरह crime की सूचना police को ज़रूर दें। #tosnews

——- स्वाति श्रीवस्तव

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com