बूस्टर डोज लगाने को करते थे कॉल
कोरोना से बचने के लिए लगाई जा रही वैक्सीन की अब बूस्टर डोज को लेकर अपराधियों ने चाल चली। उन्होंने कई लोगों को कॉल कर कहा कि उनको बूस्टर डोज लगाई जानी है। इसके लिए उनको वाट्सऐप के माध्यम से कांफ्रेंस कॉल से जुड़ने को कहा। जब लोग कांफ्रेंस कॉल से जुड़े तो उन्होेंने एक ओटीपी भेजा और उसे पताकर वाट्सऐप अकाउंट को हैक कर लिया। उसके बाद उन्होंने उनके रिलेटिव को उनके वाट्सऐप से संदेश भेजना शुरू कर दिया और पैसे मांगे। कुछ रिलेटिव ने मैसेज सही समझकर पैसे भेजने भी शुरू कर दिए। शिकायतकर्ता से करीब 50 हजार रुपए ठगे गए। इस तरह इन्होंने करीब 24 लोगों को चूना लगाया।
दिल्ली की साइबर क्राइम यूनिट ने किया खुलासा
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ईकाई ने शिकायत के बाद जांच शुरू की। पता चला कि ये हैकर आगरा उत्तर प्रदेश से अपना गिरोह चला रहे हैं। गिरोह में तीन लोग शामिल थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी मनीष कुमार के अलावा रोहित सिंह और कौशलेंद्र सिंह तोमर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि ये लोग सरकार के आदमी बनकर कॉल करते थे और लोग इनके झांसे में आ जाते थे। उसके बाद कांफ्रेंस कॉल कर ओटीपी भेजते और उससे ही वाट्सऐप हैक कर लेते थे। इनके कब्जे से काफी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन, चेक बुक बरामद किया गया है।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features