मुम्बई: टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानी कि देवोलिना भट्टाचार्जी साइबर क्राइम का शिकार हो गयी। उनके अकाउंट से 16 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
देवोलिना भट्टाचार्जी को आज सुबह तब झटका लगा जब उनके बैंक अकाउंट से 16 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिकए देवोलिना ने बतायाए आज सुबह ही मुझे मैसेज मिला कि मेरे अकाउंट से 16 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
मैंने कोई शॉपिंग नहीं की थी फिर मुझे मालूम चला कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है। देवोलिना भट्टाचार्जी ने बताया है कि मेरे अकाउंट की ट्रांजेक्शन दिखा रही है कि पैसा कहीं सैन फ्रांसिस्को में ट्रांसफर हुआ है।
अभी के लिए उन्होंने अपना अकाउंट ब्लॉक करवा दिया है और बैंक को इसकी सूचना दे दी है। आपको बता दें कि देवोलिना भट्टाचार्जी को साथ निभाना साथिया सीरियल से घर घर में पहचान मिली। इस शो के बाद उन्हें गोपी बहु के नाम से जाना जाने लगा।