राजस्थान: राजस्थान के ब्यावर में एक शादी समारोह के घर में उस वक्त मातम छा गया जब घर में सिलिंडर फटने से 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हो गये। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।

पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि घर पर शादी कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एक सिलिंडर से दूसरे सिलिंडर में गैस भरते समय आग लग गई।

चंद सेकंडों में ही आग ने भयानक रूप ले लिया और एक के बाद एक 3 सिलिंडरों में धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों को भी थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा है।
घटना शुक्रवार शाम की है। ब्यावर के जिस घर में हादसा हुआ है वह संकरी गली में स्थित है। धमाके के बाद बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया और मलबे में कई लोगों के दब गये।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग भी पहुंच गये। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features