लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित आलमबाग सराफा बाजार में आरके ज्वैलर्स के शोरूम में असलहाधारी बदमाशों ने डकैती डाली। बाइक से आए पांच-छह बदमाश पिस्टलों से गोलियां चलाते हुए शोरूम में घुसे और मालिक राजीव कुमार गुप्ता व कारीगर गुड्डू पटवा को गोली मारकर सोने के जेवर और नकदी समेट कर चलते बने। लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को पड़ोस में स्थित निजी बैंक के एटीएम गार्ड देशराज ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी गोलियों से भून दिया गया। गोलीबारी में पास से गुजर रही एक युवती मनीषा भी घायल हुई है। सनसनीखेज वारदात में एटीएम गार्ड और कारीगर गुड्डïू की मौत हो गई जबकि राजीव कुमार गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसएसपी ने बताया कि बदमाश करीब चार लाख रुपये के सोने के जेवर ले गए हैं। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम समेत पुलिस की कई टीमें बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि वारदात रात करीब 9.30 बजे हुई। वीआईपी रोड पर आरोग्य धाम आश्रम के पीछे रहने वाले राजीव कुमार गुप्ता की सराफा बाजार में आरके ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है।
शोरूम बंद करने की तैयारी चल रही थी तभी ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए पांच-छह बदमाश भीतर घुस आये। उस वक्त शोरूम में राजीव के अलावा उनके कर्मचारी रितेश, रज्जन यादव, दीपक और कारीगर गुड्डू पटवा मौजूद थे। राजीव और गुड्डू पटवा बदमाशों के बिलकुल सामने थे इसलिए वह लहूलुहान हो गए जबकि बाकी तीन कर्मचारी जान बचाने के लिए दुबक गए।
बदमाशों ने शोकेस तोड़कर भीतर रखे सोने के जेवर समेट लिए और फायरिंग करते हुए बाहर की तरफ भागे। इस बीच गोलियों की आवाजें सुनकर शोरूम के पड़ोस में स्थित आईसीआईसीआई बैंक का गार्ड देशराज दौड़ पड़ा। उसने शोरूम से बाहर निकल रहे बदमाशों का रास्ता रोका तो उसे गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग में सड़क से गुजर रही एक युवती मनीषा भी घायल हुई है जिसकी देर रात तक पहचान नही हो सकी थी।
एसएसपी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां गार्ड देशराज और कारीगर गुड्डू पटवा की मौत हो गई। शोरूम मालिक राजीव के सीने में बायीं तरफ दो गोलियां लगी हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर दुस्साहसिक वारदात की जानकारी पाकर सराफा कारोबारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए हंगामा और धरना.प्रदर्शन किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features