कोरोना महामारी के दौर में लोगों की नौकरी चली गई। व्यापार भी चौपट हुआ। लेकिन अब फिर से स्थिति संभल रही है। लोगों ने व्यापार में फिर से पैसा लगाना शुरू किया है और उम्मीद बढ़ रही है। इसी में लोगों को नए-नए तरह के आइडिया सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में हम आपको बताएंगे। यह सरकार की ओर से चलाई जाने वाली डेयरी योजना है। इसके माध्यम से निवेशक लाखों कमा सकते हैं। हालांकि सभी तरह के व्यापार में मुनाफे और घाटे के दो पहलू होते हैं उसको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। यह काम सिर्फ 50 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं। क्या है यह योजना, आइए बताते हैं। 
दूध के कारोबार में फायदा
दूध की मांग कभी कम नहीं होगी। पिछले दिनों हमने देखा कि कोरोना काल में भी लोगों के घर दूध पहुंचा और यही वह काम था जिसको दवा के साथ चलने की अनुमति हर स्तर पर दी गई। तो इसे देखते हुए यह काम वाकई फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए सरकारी की ओर से डेयरी बिजनेस शुरू करने को लोन दिया जाता है। सरकार की ओर से पशुपालन योजना को बढ़ावा देने के लिए भी कई योजना हैं। इसमें आप छोटी पूंजी लगाकर फायदा कमा सकते हैं। आपके पास गाय और भैंस होनी चाहिए वो भी तीन से चार। इससे यह बिजनेस शुरू करने में सहायता मिलेगी।
क्या है योजना
सरकार की ओर से डेयरी एंटरप्रेन्योर डेवलेपमेंट योजना चलाई जा रही है। यह योजना केंद्र सरकार की ओर से पशुपालन करने वाले व्यक्ति को कुल परियोजना के लागत पर 33.33 फीसद का सब्सिडी देती है। योजना के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक आपको कर्ज में छूट भी देता है। साथ ही योजना में दस भैंस के साथ डेयरी के लिए सात लाख रुपए तक का कर्ज आसानी से मिल जाता है। सामान्य लोगों के लिए यह सब्सिडी 25 फीसद है।
कैसे पा सकते हैं फायदा
डेयरी का काम शुरू करने की योजना है तो आपको कुल लागत का दस फीसद निवेश करना पड़ेगा। योजना के तहत डेयरी का लोन पास होते ही नौ महीने के अंदर आपको काम शुरू कर देना है। कर्ज लेने के लिए आपको अपनी डेयरी को पंजीकृत कराना होगा और एक बड़ी योजना बनानी होगी जिसे दिखा सकें। इसमें सारी जानकारी होनी चाहिए जैसे कितने पशु होंगे, जगह कहां है और निवेश कितना होगा साथ ही अन्य जानकारी। योजना में नाबार्ड की ओर से अधिकृत बैंक से ही लोन मिलता है इसलिए वहीं आवेदन करें। बैंक से लोन आपको मशीन, डेयरी शेड, पशुओं की खरीद व अन्य के लिए लोन देती है।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features