मुम्बई: एमटीवी के रियलिटी शो ऐक ऑफ स्पेस में नजर आ चुके कंटेस्टेंट दानिश जेहन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर यूट्यूबर दानिश जेहन की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक छाया हुआ है।
प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने दानिश की मौत पर दुख जताया है। 21 साल की उम्र ने सोशल मीडिया और टीवी पर अपनी अच्छी पहचान बनाई थी। मुंबई की एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखने वाले दानिश की अब बस यादें ही बची हैं।
सोशल मीडिया पर दानिश के फैंस और इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। बिग बॉस 11 के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दानिश के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दानिश तू हमेशा जेहन में रहेगा। बता दें कि दानिश एक शादी अटेंड कर मुंबई लौट रहे थेए जहां वाशी के पास उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। सोशल मीडिया पर के इंस्टाग्राम पेज पर दानिश के 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।