मथुरा: उत्तर प्रदेश की कृष्णनगरी मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर अड़ूकी में बुधवार शाम करीब छह बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग हो गयी। इस फायरिंग में एक बच्चे की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। बच्चे को गोली किसकी लगी यह अभी साफ नहीं हो सका है।
वहीं परिजनों का कहना है कि कहीं बदमाश नहीं थे पुलिस वालों ने बदमाश होने के अंदेशे में गोली चलाई थी जो बच्चे को लग गई। गांव मोहनपुर अड़ूकी में बुधवार शाम करीब छह बजे एक दरोगा और चार सिपाही अमरनाथ के मकान पर पहुंचे थे। अमरनाथ का घर गांव से बाहर है और घर के पास ही बगीचा बना रखा है।
पुलिस वालों ने यहां पहुंचते ही कहा कि वह बदमाशों की तलाश में हैं और यहीं कहीं बदमाश छिपे हैं। इस पर अमरनाथ के पिता शिवशंकर ने कहा कि यहां तो कोई नहीं है। इसी दौरान पुलिस वालों ने पास में बदमाश होने की बात कहकर फायरिंग कर दी। पुलिस वालों का कहना है कि सामने से बदमाशों ने भी गोली चलाई थी।
एक गोली घर के पीछे खेत में खेल रहे अमरनाथ के आठ वर्षीय बेटे माधव के सिर में लग गई। बच्चे के गोली लगते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए। पुलिस वाले घायल बच्चे के लेकर भागे।
पहले अड़ूकी गांव के पास स्थित स्वर्ण जयंती अस्पताल में ले जाया गया और बाद में नयति ले गए। यहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर पर एसएसपी स्वप्निल ममगाई समेत पुलिस के अफसर घटनास्थल पहुंचे। घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में लोग भी नयति पहुंच गए थे।