चेन्नैई: तमिनाडु में एआईएडीएमके के बागी 18 विधायकों के मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने स्पीकर के फैसले को बरकरार रखा है। इसके साथ ही यह फैसला सत्तारूढ़ सरकार के लिए जहां राहत लेकर आई है वहीं टीटीवी दिनकरन गुट को इससे तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष धनपाल ने इन 18 विधायकों को पिछले साल सितंबर में अयोग्य घोषित कर दिया था।
अध्यक्ष की कार्रवाई के खिलाफ इन विधायकों ने सितंबर 2017 में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद इस मामले में कई ट्विस्ट आए थे और सभी की नजरें आज आने वाले फैसले पर थीं। हाई कोर्ट के फैसले ने राज्य सरकार को राहत दी है। मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर डिप्टी स्पीकर पीवी जयरमन ने कहा यह धर्म की जीत है और कपटी व धोखेबाजों के लिए तमाचा है।
यदि कोई अपील भी दायर की जाती है तो हमें यकीन है कि सच्चाई की ही जीत होगी। वहीं टीटीवी दिनकरन के कहा कि यह हमारे लिए झटका नहीं हैं। यह हमारे लिए एक अनुभव है और हम इस स्थिति का सामना करने को तैयार हैं। हम लोग अगली रणनीति 18 विधायकों से मीटिंग के बाद बनाएंगे। दरसअसल तमिलनाडु की राजनीति में बागी विधायकों के इस फैसले के बाद आंकड़ों का खेल काफी अहम हो गया था।
ऐसे में सबकी निगाहें कोर्ट पर टिकी थीं। ऐसा इसलिए भी था कि अगर कोर्ट ने स्पीकर के फैसले को गलत ठहराया होता तो फिर एआईडीएमके सरकार की मुश्किलें बढ़ जातीं। फिलहाल कोर्ट के इस फैसले ने सूबे की ई पलनिसामी सरकार को बड़ी राहत दी है।
उधर कोर्ट के इस फैसले से उत्साहित मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने उपचुनाव होने पर सभी 18 सीटों पर जीत का दावा किया है। सीएम ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। अब अगर 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव घोषित हो जाते हैं तो अम्मा की सरकार सभी जगह जीतेगी। बाकी सब चुनाव आयोग को तय करना है।