नई दिल्ली: 17 अक्टूबर 2025: नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, राफ़ी मार्ग स्थित डिप्टी स्पीकर हॉल में कल आयोजित इंडियन PSU नारी शक्ति सम्मान 2025 ने महिलाओं के साहस, समर्पण और उत्कृष्टता का जश्न मनाया। यह आयोजन पूरी तरह से नारी शक्ति को समर्पित रहा, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs), पत्रकारिता, शिक्षा और सामाजिक कार्यों में महिलाओं के उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित किया गया।
श्रीमती रितु खंडूरी भूषण, उत्तराखंड विधानसभा की माननीय अध्यक्ष, ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का उद्घाटन किया। उनके साथ डॉ. भास्कर चटर्जी, सेवानिवृत्त IAS और भारत में CSR के प्रणेता, तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री उत्कर्ष सिन्हा ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और “मिसाइल मैन” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनके जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस समारोह में PSUs से 24 महिला प्रतिभाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही चार विशेष पुरस्कार और पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नौ महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रमुख पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं: सुश्री अलका मित्तल, ONGC लिमिटेड की पहली महिला चेयरपर्सन और CMD, जिन्होंने कॉर्पोरेट जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया। सुश्री शुकला मिस्त्री, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बोर्ड में पहली महिला निदेशक (रिफाइनरीज़) और डॉ. रंजना कुमारी, प्रख्यात लेखिका, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद्, जिन्होंने समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित प्रमुख महिलाएँ: सुश्री शिवांगी ठाकुर (ज़ी न्यूज़), जिन्हें टीवी एंकरिंग में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। सुश्री सुबदर्शिनी मिश्रा, ओडिशा की पहली क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टर, जिन्हें “ओडिशा की पहली महिला क्राइम रिपोर्टर” पुरस्कार से नवाज़ा गया। वह वर्तमान में सिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान विश्वविद्यालय, ओडिशा में ग्रुप पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. रोमाना इसर खान, जिन्हें वर्ष की उत्कृष्ट टीवी एंकर का पुरस्कार प्राप्त हुआ। सुश्री नेहा बाथम (आज तक), जिन्हें टीवी न्यूज़ एंकरिंग में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। सुश्री प्रीति पांडेय (भारत एक्सप्रेस), जिन्हें सबसे प्रेरक न्यूज़ एंकर के रूप में पुरस्कृत किया गया। सुश्री मनोग्या लोइवाल, NDTV की सीनियर एडिटर, जिन्हें राष्ट्रीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। वह बिहार में चुनावी कवरेज के कारण उपस्थित नहीं हो सकीं, लेकिन उन्होंने www.indianpsu.com के लिए एक भावुक वीडियो संदेश भेजा।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती रितु खंडूरी ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की सादगी और देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा, “महिलाओं की सफलताएँ केवल उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।” उन्होंने परिवार, माता-पिता और मार्गदर्शकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने महिलाओं को रूढ़ियों को तोड़ने में सहायता प्रदान की।
उन्होंने उत्तराखंड के ‘नोनी कु नोनी’ कार्यक्रम का ज़िक्र करते हुए कहा कि छोटे बदलाव, जैसे शौचालय, गैस चूल्हा या घर पर महिला का नाम, महिलाओं के आत्मविश्वास और अवसरों को बढ़ाते हैं। उन्होंने समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देने और बच्चों को सकारात्मक व्यवहार से प्रेरित करने पर जोर दिया।
युवा महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अपने प्रयास जारी रखें, दूसरों को प्रेरित करें और नेतृत्व प्रदान करें। आपकी सफलता समाज को नई दिशा देती है। ऐसी दुनिया बनाएँ जहाँ महिलाओं की आवाज़ को सुना और सराहा जाए।”
यह आयोजन भारतीय पत्रकारिता, PSUs और सामाजिक क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और प्रभाव को रेखांकित करता है। इंडियन PSU नारी शक्ति सम्मान 2025 नारी शक्ति के जुनून, दृढ़ता और नेतृत्व का प्रतीक बन गया, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।