Dell Technologies ने अपने प्रीमियम 5G LTE रेडी पर्सनल लैपटॉप Latitude 9510 को भारत में किया लॉन्च

Dell Technologies ने अपने प्रीमियम 5G LTE रेडी पर्सनल लैपटॉप Latitude 9510 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे साल की शुरुआत में आयोजित हुए CES 2020 में पेश किया गया था। इस लैपटॉप की खास बात यह है कि ये पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर से लैस है। साथ ही, इसमें मल्टी टास्किंग को और फास्ट बनाने के लिए ऑप्टिमाइजेशन टेक्नोलॉजी Dell Optimizer दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस लैपटॉप में 34 घंटे का बैटरी बैक-अप मिलता है। इस बिजनेस PC को 15 इंच की स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है।

Latitude 9510  की कीमत की बात करें तो भारत में इसे 1,49,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह बिजनेस PC दो वेरिएंट्स 2-इन-1 कन्वर्टेबल और क्लैमशेल में लॉन्च किया गया है। इसके फीचर्स सी बात करें तो ये 5G रेडी डिजाइन और पावरफुल ऑडियो फीचर्स से लैस है। कंपनी के दावों के मुताबिक, इसमें इंटेलिजेंट सॉल्यूशन्स दिए गए हैं तो वर्किंग क्लास को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेगा। Dell ने अपने इस बिजनेस PC के जरिए अल्ट्रा प्रीमियम Latitude 9000 को इंट्रोड्यूस किया है।

Latitude 9510 पहला ऐसा PC है जो 10th Gen Intel vPro प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें डायमंड कट के साथ मशीन अल्युमीनियम फिनिश डिजाइन दिया गया है। यह लैपटॉप 5G LTE रेडी, Wi-Fi 6 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इसमें इनबिल्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड कैपेबिलिटीज दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स इसके कहीं से भी इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें हीटिंग को एब्जॉर्ब करने के लिए ड्यूल हीट पाइप्स दिए गए हैं जो कूल टू टच एक्सपीरियंस देता है। हार्डवेयर कॉन्फिग्यूरेशन की बात करें तो ये 8GB RAM, Core i5, 256SSD, 88Whr बैटरी और FHD नॉन टच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें सिक्युरिटी के लिए टच लेस फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें इनबिल्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी के लिए e-SIM फीचर भी दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com