इन दिनों एशिया कप का खुमार सभी के सिर पर चढ़ा हुआ है। एशिया की 6 क्रिकेट टीमों के बीच खिताब जीतने की होड़ लगी हुई है। इसी बीच शुभमन गिल के भी दुबई में होने की बात सामने आ रही है। शुभमन एशिया कप टीम में तो शामिल नहीं किए गए थे पर फिर भी वे दुबई में स्पाॅट किए गए हैं।
बता दें कि वे दुबई में किसी और ही वजह से दिखाई दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि शुभमन आखिर वहां क्यों गए हैं और क्या करते हुए स्पाॅट किए गए हैं।
शुभमन टीम में नहीं तो हैं कहां
इन दिनों पूरी भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 की वजह से दुबई के दौरे पर है। हालांकि इस टीम में शुभमन गिल का चयन नहीं हुआ है। इससे पहले जिम्बाब्वे के दौरे पर शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे मैच में वापसी से पहले जिम्बाब्वे में एक शतक भी लगाया था। हालांकि कि वे फिर भी एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। बता दें कि इन्होंने सचिन तेंदुल कर रिकाॅर्ड तक तोड़ा था। हालांकि बात करें शुभमन गिल के दुबई में होने की वजह की तो इसके पीछे एक खास वजह है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन दुबई के एक रेस्त्रां में किसी लड़की के साथ कैप्चर किए गए हैं।
ये भी पढ़ें– खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को अब कपिल देव ने किया सपोर्ट
ये भी पढ़ें– दुबई में इस जगह रुकी टीम इंडिया, एक दिन का है इतना किराया
शुभमन गिल इन्हें कर रहे डेट
कहा जा रहा है कि दुबई में शुभमन गिल किसी रेस्त्रां में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर गए थे। तस्वीर काफी धुंधली नजर आ रही है इस वजह से साफ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि वायरल तस्वीर में ये दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ नजर आ रहे हैं। स्पाॅट होने के पहले से ही दोनों के अफेयर को लेकर काफी चर्चा होती रही है। वहीं दोनों ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का ही नाम दिया है। हालांकि कुछ का कहना है कि शुभमन इस वक्त लंदन में हैं और सारा अली खान को डेट करते दिखे हैं। अब सच क्या है, ये कह पाना जरा मुश्किल है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features