रांची: भारती क्रिकेटर की जान कहे जाने वाले महेन्द्र सिंह धौनी के लाखों फैन्स हैं। माही अक्सर कुछ ऐसा करते हैं जो लीग से जरा हटकर होता है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी जो भी करते हैं वो मिसाल बन जाती है।

अब क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे धौनी इन दिनों अपने रांची के फार्महाउस में फैमिली के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। धौनी ने सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर को अपने घर पर लंच पर इनवाइट किया।

सुधीर ने धौनी के परिवार के साथ बैठकर लंच किया।इस दौरान डाइनिंग टेबल पर साक्षी धौनी खुद और उनके पिता नजर आए। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि सुधीर को तेंदुलकर का सबसे बड़ा फैन कहा जाता है।

तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद भी सुधीर भारत के हर मैच तेंदुलकर के नाम जर्सी नंबर 10 के साथ देखने जाते हैं। आपको बता दें 27 मई को आईपीएल फाइनल में धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। 28 मई को धौनी पूरी टीम के साथ चेन्नई गए और फिर 29 मई को रांची वापस पहुंचे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features