देश के कॉरपोरेट जगत में डिविडेंड से कमाई करने के मामले में नादर परिवार ने सभी दिग्गज परिवारों को पीछे छोड़ दिया है। HCL टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर और उनके परिवार ने वित्त वर्ष 2025 में 9,906 करोड़ रुपये सिर्फ डिविडेंड से कमाए। पिछले साल के 8,585 करोड़ रुपये से उनके परिवार की यह कमाई 15.4% अधिक है। नादर परिवार की इस कमाई ने विप्रो के अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ते हुए देश का सबसे अमीर प्रमोटर परिवार बना दिया।
HCL में नाडर परिवार की बड़ी हिस्सेदारी
शिव नादर एंड परिवार के पास HCL में 60.82% की हिस्सेदारी है। इस कंपनी ने FY 2025 में अपने शेयरहोल्डर्स को 16,290 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटा है। इसमें नादर परिवार को डिविडेंड का सबसे बड़ा हिस्सा मिला।
अजीम प्रेमजी परिवार की डिविडेंड की कमाई में बड़ी गिरावट
दूसरी ओर विप्रो के अजीम प्रेमजी और उनके परिवार की डिविडेंड आय में इस साल कमी देखने को मिली है। FY 2025 में प्रेमजी परिवार को विप्रो से 4,570 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला। पिछले साल उनके परिवार की डिविडेंड से 9,128 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।
अजीज प्रेमजी परिवार की डिविडेंड से होने वाली कम कमाई का कारण कंपनी। क्योंकि वित्त वर्ष 2024 में 12,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक किया था लेकिन इस इसे नहीं किया। प्रेमजी परिवार की विप्रो में 72.7% की हिस्सेदारी है।
देश के अन्य अरपबति परिवारों की डिविडेंड से कितनी हुई कमाई?
डिविडेंड कमाई की दौड़ में नादर परिवार के बाद अनिल अग्रवाल परिवार की कमाई 9589 करोड़ रुपये जो इस सूची में नंबर दो पर है। मुकेश अंबानी परिवार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिविडंड से 3,655 करोड़ रुपये और एम. अजाद मूपन एस्टर डीएम हेल्थकेयर के डिविडेंड से 2,573.8 करोड़ रुपये की कमाई की है।