Diya Mirza ने दिखाया बेबी बम्प, इस एक्ट्रेस ने भी किया ये काम

Diya Mirza ने बेबी बंप दिखा कर किया मां बनने का ऐलान, इन एक्ट्रेस ने भी फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप #tosnews

एक्ट्रेस Diya Mirza इस वक्त मालदीव में हनीमून मना रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की शादी इसी साल 15 फरवरी को हुई थी। अब Diya Mirza ने मालदीव से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते नजर आ रही हैं। बता दें ये Diya Mirza की दूसरी शादी है पर ये बच्चा उनका पहला बेबी होगा। #tosnews

लीसा हेडेन का बेबी बम्प #tosnews
फिल्म ए दिल है मुश्किल की एक्ट्रेस लीसा हेडेन ने भी अपनी प्रेग्नेंसी वाला बेबी बंप फ्लाॅन्ट करके मां बनने की जानकारी दी थी। एक्ट्रेस किसी बीच पर बिकनी पहने बैठी नजर आईं जिसमें उनका प्रेग्नेंट पेट साफ तौर पर देखा जा सकता है। बता दें कि लीसा इस वक्त दो बच्चों की मां हैं और खबर है कि अपने पति डिनू संग वो तीसरा बच्चा भी प्लान कर रही हैं। #tosnews

श्रेया घोषाल ने भी की प्रेग्नेंसी की खबर रिवील #tosnews
हाल ही में बाॅलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने भी अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट किया है। श्रेया ब्लू कलर के लूज कुर्ते में नजर आईं जिसमें वो अपना पेट पकड़े दिख रही हैं। बता दें कि ये श्रेया और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय का पहला बच्चा है। #tosnews

नीति मोहन ने दिखाया बेबी बंप #tosnews
हाल ही में सिंगर नीति मोहन ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं। नीति मोहन ने फिल्म स्टूडेंट आफ द ईयर के song इश्क वाला लव को गाया है। गाना काफी हिट भी साबित हुआ था। हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस तक देने के लिए नीती ने अपने पति संग फोटोशूट कराया है। इस फोटो में वो खड़ी हैं और उनके पति नीती का बेबी बंप पकड़े दिख रहे हैं। #tosnews

हरभजन सिंह की वाइफ गीता ने भी फ्लाॅन्ट किया है बेबी बंप #tosnews
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी पत्नी गीता बसरा के एक्सपेक्टेड चाइल्ड वाले बेबी बंप की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। इस तस्वीर में उनकी पत्नी अपने बेबी बंप की ओर प्यार से देख रही हैं। वहीं हरभजन सिंह ने वाइफ के पेट को पीछे की ओर से पकड़ा हुआ है। इसके साथ ही हरभजन सिंह की एक बेटी पहले से है जो फ्रंट से अपनी मां के बेबी बंप को किस करती दिख रही है। #tosnews

जिनेलिया डिसूजा ने पति संग दिखाया बेबी बंप #tosnews

बता दें कि एक्ट्रेस जिनेलिया ने भी पति रितेश देशमुख संग एक फोटोशूट में अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट किया था। एक्ट्रेस की ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है। इस तस्वीर में वो अपने बेबी बंप पर हाथ रखी हुई हैं। इसके साथ ही रितेश भी पत्नी के पीछे खड़े हैं पर उनका हाथ वाइफ के बेबी बंप पर है। #tosnews

Author: वंदना शर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com