बिहार के औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी कंवल तनुज का स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालयों को लेकर एक बेहद हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है।मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED करेगा मीसा का दिल्ली फार्महाउस जब्त करने का लिया निर्णय…
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से कहा कि अगर आपके पास पैसा नहीं है तो अपनी पत्नी को बेच दीजिए और शौचालय बनवा लीजिए।
इसी कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके पास पैसा नहीं है तो अपनी बीवी को बेच दीजिए। जिलाधिकारी ने कहा, ‘यहां कौन गरीब है जो कहेगा कि उसकी बीवी की इज्जत 12,000 रुपये से सस्ती है।
राहुल-नीतीश की मुलाकात: पटना लौटते ही तेजस्वी पर ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला….
कोई ऐसा नहीं होगा जो बोलेगा कि मेरी बीवी की इज्जत ले लो और 12,000 दे दो। अगर आपकी यह मानसिकता है तो बेच दीजिए अपने घर की इज्जत और कह दीजिए सरकार को कि नहीं बना सकते शौचालय।