किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में वास्तु का अहम स्थान होता है। घर का छोटा सा भी वास्तुदोष पूरे परिवार को प्रभावित करता है। घर के कोनों की दिशा भी शुभ और अशुभ प्रभाव डालती है। इसीलिए हमेशा दिशा को देखकर ही काम करना चाहिए। जानिए काम करने की सही दिशा
#सावधान: पितृ पक्ष में भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है कुछ…..
माना जाता है कि उत्तर पूर्व दिशा से घर में धन की देवी आती है। इसीलिए इस दिशा को कभी भी गंदा न रखें।
राशियों के अनुसार जानिए राशि की लडकियाँ कैसी होती है जीवनसाथी !
दक्षिण दिशा में कभी भी धन न रखें और न ही कोई दरवाजा इस दिशा से निकाले। माना जाता है कि इस दिशा के स्वामी यमराज है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features