15) दौड़ते समय या साइक्लिंग के समय भी मास्क मुंह पर रहना है कि नहीं?
प्रो राम: बिल्कुल भी नहीं
16) क्या बाहर से खाना मंगा कर खाने से भी संक्रमण की संभावना है?
प्रो राम: इसका कोई प्रमाण नहीं है की वायरस पके खाने से फैलता है। पैकिंग और उसे इधर उधर ले जाने पर प्रश्न उठ सकता है। अगर खाना भी है तो खाना गरम ही कहना चाहिए।
17) जिन घरों में एक ही टॉयलेट है वो कैसे संक्रमित रोगी के साथ रहे?
प्रो राम: 0.1% ब्लीच सोल्यूशन हमेशा पर्याप्त मात्र में घर में रखें। मरीज़ के इस्तेमाल के बाद शौचालय की पूरी जगह को ब्लीच से साफ करें, दरवाजे और खिड़कियां और लोगों के इस्तेमाल के 30 मिनट पहले खुले छोड़ दें।
18) टीका लगने के बाद क्या हमें मास्क पहनना है और क्यों?
प्रो राम: टीके से वायरस संक्रमण नहीं रुकता है। ये रोग की गंभीरता को कम करता है। तो मास्क अनिवार्य है।
19) टीका लगने के कितने समय बाद एन्टीबॉडीज विकसित हो जाती है?
प्रो राम: दूसरी डोज़ के 3-4 हफ्ते बाद
प्रो राम शंकर उपाध्याय मूलतः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से हैं। वो स्वीडन में निवास करते हैं और उपसाला विश्वविध्यालय
में असिस्टन्ट प्रोफेसर रहे और वर्तमान में दक्षिण कोरिया की यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। प्रो राम इसके
अलावा अमेरिका स्थित ओहम ऑनकोलोगी संस्थान में प्रमुख वैज्ञानिक अधिकारी भी हैं तथा हैदराबाद
स्थित लक्सई लाइफ साईनसेस के सीईओ भी हैं।