दिल्ली विश्वविद्यालय के 16 कॉलेजों में नए कोर्स में छात्रों को दाखिले का अवसर मिलेगा। मंगलवार को डीयू की स्थायी समिति की बैठक हुई। जिसमें नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने का फैसला लिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 16 कॉलेजों में अलग-अलग संकायों में नए पाठ्यक्रम में दाखिले का विकल्प मिलेगा। इससे 1500 सीटें बढ़ने की उम्मीद है।
ये हैं नए पाठ्यक्रम, जिन्हें डीयू के कॉलेजों में शुरू किया जाएगा
-बीएससी ऑनर्स ऑपरेशनल रिसर्च
-बीएससी ऑनर्स इनवायरमेंट साइंस कोर्स
-बीसीएसी इन बायो फिजिक्स
-बीवॉक (बैचलर इन वोकेशनल स्टडीज) में भी ज्यादा विकल्प मिलेंग
कॉलेजों में शुरू होने वाले कोर्स के नाम
बीए फिजिकल एजुकेशन लक्ष्मीबाई कॉलेज व विवेकानंद कॉलेज
बीएससी ऑनर्स बॉयो केमिस्ट्री भास्काराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लॉयड साइंस
बीए प्रोग्राम पंजाबी डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज
कॉलेज ऑफ एप्लॉयल साइंस लक्ष्मीबाई कॉलेज
बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस मैत्रेयी कॉलेज, भारती व राजधानी कॉलेज
बीएसी ऑनर्स मैथमेटिक्स भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लॉयड साइंस
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features