DU (दिल्ली यूनिवर्सिटी) में अब तक करीब 55,500 सीटें भर चुकी हैं लेकिन फिर भी यूनिवर्सिटी एडमिशन की सातवीं लिस्ट निकालेगी। DU की एडमिशन कमेटी के चेयरमैन डॉ एम के पंडित ने बताया कि 7वीं कटऑफ लिस्ट के बाद 27 और 28 जुलाई को एडमिशन होंगे। इस लिस्ट में कॉलेज ज्यादातर reserved catagory को फोकस करेंगे।
ग्रेजुएट्स के लिए खुशखबरी: ‘राज्यसभा सचिवालय’ में निकली नौकरी, 50 हजार सैलरी…
डीयू की छठी लिस्ट में करीब 4 हजार एडमिशन हुए हैं। कॉलेजों का कहना है कि कई कोर्स में ओवर एडमिशन हो गए हैं। इसकी वजह से एडमिशन ज्यादा नजर आ रहे हैं, जबकि अभी कई कोर्स में जनरल के लिए भी सीटें खाली हैं। इसके अलावा आउट ऑफ कैंपस और ईवनिंग कॉलेज में कॉमर्स समेत कुछ कोर्सेज में ऐडमिशन कैंसल भी हुए हैं। आपको बता दें कि फीस के साथ अब तक करीब 53500 छात्रों ने एडमिशन कनफर्म कर लिया है। हालांकि अब भी रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें खाली हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features