बाबा राम रहीम को दोषी करार देने के बाद से फ़ैल रही हिंसा का सिर्फ आम लोगो पर ही असर नहीं हुआ है बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस हिंसा का शिकार हो रहे है. दरअसल एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘राजी’ के लिए वह पूरी यूनिट के साथ शूटिंग के लिए पंजाब के पटियाला में मौजूद थी. लेकिन इस हिंसा के कारण आलिया पूरी यूनिट के साथ पंजाब में फंस गयी. आलिया के साथ ही फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार और एक्टर विकी कौशल भी पंजाब में ही फंसे हुए है.
हिंसा को देखते हुए मेघना गुलज़ार ने शूटिंग बंद करवा दी थी और फिर फिल्म की पूरी यूनिट वीकेंड में अपने होटल में ही आराम कर रही थी. इसके बाद अब फिल्म की शूटिंग वापिस कब चालू होगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
अभी-अभी हुआ बड़ा हादसा: रतलाम में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, कई लोगो की हुई मौत
आपको बता दे कि 25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम पर रेप का आरोप साबित होने के बाद पंजाब और हरियाणा में हुई हिंसा और हिंसा से हुई घटनाओं में बहुत से लोग मारे भी गए. जबकि 100 से ज्यादा लोगों घायल हो चुके हैं.