Duleep Trophy 2025 का लाइव प्रसारण न होने से दर्शक नाराज

बेंगलुरु के सेंट्रल आफ एक्सीलेंस ग्राउंड में गुरुवार से शुरू हुई दलीप ट्रॉफी में देश के कई प्रमुख क्रिकेटर खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की है। यूं तो जियो हाटस्टार व स्पो‌र्ट्स चैनलों पर हर छोटी-बड़ी टी-20 लीग का प्रसारण किया जाता है, लेकिन घरेलू क्रिकेट के इतने बड़े टूर्नामेंट का प्रसारण नहीं होना समझ से परे है।

इस मामले में बीसीसीआई भी सवालों के घेरे में है। क्रिकेट प्रेमी तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के समाप्त होने के बाद ही क्रिकेट मैचों का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में क्रिकेट के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट के प्रसारण न करने के बीसीसीआई के इस निर्णय पर लोगों ने एक्स पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि आजकल तो टेनिस बॉल के भी छोटे से छोटे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है, ऐसे में दलीप ट्रॉफी का प्रसारण न होना शर्मनाक है।

शमी की शानदार वापसी, बडोनी ने जड़ा अर्धशतक
बेंगलुरु में खेले जाए दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में शमी के प्रभावशाली प्रदर्शन और बाएं हाथ के युवा स्पिनर मनीषी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पूर्वी क्षेत्र ने गुरुवार पहले दिन स्टंप तक उत्तर क्षेत्र को छह विकेट पर 308 रन ही बनाने दिए। शमी नवंबर 2024 के बाद से पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे थे। उन्होंने 17 ओवर में 55 रन देकर साहिल लोत्रा का विकेट लिया। जमशेदपुर के 21 साल के मनीषी ने 90 रन देकर तीन विकेट विकेट झटके।

उत्तर क्षेत्र के लिए आयुष बडोनी ने 60 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेली। शुभम खजूरिया (26), अंकित (30), यश ढुल (39) और निशांत (47) की पारी खेली। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहले और दूसरे सत्र के बीच अपनी हैमस्टि्रंग की चोट के इलाज के लिए नौ ओवर मैदान से बाहर बिताने पड़े।

मालेवार-पाटीदार के शतक
दानिश मालेवार और अनुभवी रजत पाटीदार ने शतक जड़कर गुरुवार को उत्तर पूर्व क्षेत्र के कमजोर आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी। मध्य क्षेत्र ने पहले दिन वर्षा के कारण खेल रोके जाने से पहले 77 ओवर में दो विकेट पर 432 रन बना लिए। 21 वर्षीय मालेवार ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दिन का खेल समाप्त होने के समय वह 198 रन बनाकर खेल रहे थे।

वहीं पाटीदार ने 96 गेंदों पर 125 रन की पारी खेली और पाटीदार ने 14वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। बाहर हुए जुरैल और ईश्वरन : मध्य क्षेत्र के कप्तान ध्रुव जुरैल और पूर्वी क्षेत्र के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बुखार और ग्रोइन की चोट के कारण गुरुवार को यहां शुरू हुए दलीप ट्राफी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com