आईपीएल 2022 को लेकर अभी से फैंस के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात ये है कि आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी अब कुछ दिनों में शुरू होने जा रही है। 12-13 फरवरी के दिन आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी में सबसे कम बेस प्राइज 50 लाख रुपये है जो कई खिलाड़ियों के लिए तय किया गया है। वहीं कुछ खिलाड़ी करोड़ों में भी बिकने वाले हैं। इन सब के बीच कुछ युवा खिलाड़ी तो नीलामी से पहले ही करोड़ों कमा चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे।
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई शानदार गेंदबाजी करते हैं। 2022 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में उन्होंने अंधाधुंध विकेट चटकाए हैं। भले ही रवि ने भारतीय टीम के लिए अब तक एक भी मैच न खेला हो पर उन्हें खरीदना किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने पंजाब की ओर से खेला है। 23 मैचों में उन्होंने 24 विकेट चटकाए थे। अब नई टीम लखनऊ ने उन्हें मेगा ऑक्शन के पहले ही टीम का हिस्सा करोड़ों रुपये दे कर बना लिया है।
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह को पंजाब की टीम ने चार करोड़ रुपये दे कर टीम में ही रिटेन किया है। अर्शदीप की जादुई गेंदबाजी के आगे अच्छे–अच्छे बल्लेबाज टिक नहीं पाते हैं। बीते सीजन के 12 मैचों में उन्होंने 18 विकेट लिए थे।
उमरान मलिक
दुनिया के घातक गेंदबाजों में उमरान मलिक का नाम भी शामिल है हालांकि उन्होंने आज तक भारतीय टीम के लिए नहीं खेला है। वे आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। उन्हें बीते सीजन स्पीड स्टार के खिताब से नवाजा गया था। बता दें इस साल उन्हें चार करोड़ रुपये दे कर टीम ने रिटेन किया है।
ये भी पढ़ें- IPL मेगा ऑक्शन में ये बूढ़े खिलाड़ी भी होंगे, एक तो फंस चुका मैच फिक्सिंग में
ये भी पढ़ें- IPL MEGA AUCTION : RCB इन खिलाड़ियों पर हर हाल में लगाएगी दांव
अब्दुल समद
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2021 में खेल चुके खिलाड़ी अब्दुल समद भी बिना नीलामी में उतरे ही करोड़ों रुपये कमा लिए हैं। उन्हें हैदराबाद ने तब 20 लाख में अपने टीम से जोड़ा था। अब टीम इस साल उन्हें चार करोड़ रुपये दे कर रिटेन कर रही है।
ऋषभ वर्मा