तेहरान: ईरान के पश्चिमी प्रांत करमनशाह के सार पोल जहाब में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसमें कम से कम 21 लोग घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई।
ईरान के भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिकए भूकंप का केंद्र आठ किलोमीटर की गहराई में 34.458 डिग्री उत्तरी आक्षांश और 45.791 डिग्री पूर्वी देशातंर में था।
हालांकि सार पोल जहाब और उपनगरीय कस्बों में पहुंची टीमों ने बताया कि भूकंप में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नवम्बर में पश्चिमी ईरान में 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसमें 600 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और नौ हजार से अधिक लोग घायल हुए थे।