जर्काता: इंडोनेशिया के सुम्बा द्वीप में मंगलवार को 6.4 की तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकम्प के कारण किसी के हताहत होने या किसी अन्य प्रकार की क्षति की तत्काल कोई खबर नहीं है।
भूकम्प के बाद भी दो झटके महसूस किए गए हैं, जिसमें से एक की तीव्रता 6.1 थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार ताजा भूकम्प के झटके का केन्द्र खाले शहर के दक्षिण में लगभग 85 किलोमीटर की गहराई पर था। इंडोनेशिया आपदा एजेंसी के प्रवक्ता हैरी तिरतो दजातमिको ने कहा भूकम्प से सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में पिछले साल दिसम्बर में ज्वालामुखी फटने के बाद आए भीषण भूकम्प में 400 से अधिक लोगों की जान चली गई थी बता दें इंडोनेशिया में यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह के 5 बजे आया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि भूकंप में खतरे जैसा कुछ नहीं था।आपदा प्रबंधन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा हैए ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। वहीं आपदा प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि सुबह आये इस भूकंप ने पूरे इंडोनेशिया को झकझोर कर रख दिया था।