जम्मू। जम्मू कश्मीर में गुरुवार की सुबह भूंकप आया। कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.2 मापी गई। हालांकि किसी तरह के नुकसान की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
गुरुवार को आए भूकंप के झटके जमीन के पांच किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 8.34 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लेकिन तीव्रता कम होने की वजह से किसी नुकसान की खबर नहीं है।