जापान: जापान के ओसाका में सोमवार सुबह तेज भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है। इसमें तीन लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। जापान के प्रवक्ता एनएचके ने बताया कि मरने वालों में एक नौ साल की बच्ची और दो पुरूष हैं।
जापान मौसम एजेंसी जेएमए के मुताबिकए भूकंप के झटके सुबह 7.58 पर महसूस किए गए और इसका केंद्र ओसाका प्रांत का होन्शू था। मौसम विभाग ने यहां सुनामी को लेकर कोई चेतावनी अभी जारी नहीं की है।स्थानीय मीडिया के अनुसार खबर लिखे जाने तक ओसाका और ताकात्सुकी में कई इमारतें ढह गई हैं।
यही नहीं भूकंप की वजर से ओसाका, शिगा, क्योतो और नारा में बुलेट ट्रेन सहित स्थानीय रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जापान की सरकारी एजेंसी के मुताबिक भूकंप से इस क्षेत्र के 15 परमाणु संयत्रों के प्रभावित होने की कोई खबर नहीं मिली है।
जापान सरकार ने भूकम्प से प्रभावित लोगों के बचाव कार्य में जुटी है जान माल के प्रभावित होने की जानकारी को लेकर सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है। एनएचके के मुताबिकए भूकंप के बाद ओसाका में लगभग 170,000 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।