गर्मियों की छुट्टियां आ गई हैं और लोगों ने अपना बस्ता पैक करना शुरू कर दिया है। कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। कुछ लोग पहाड़ जाना चाहते हैं तो कुछ समुद्र देखने। लेकिन दक्षिण भारत की यात्रा पर जाने वालों के लिए रेलवे ने काफी योजना बनाई है। अगर आप भी इस गर्मी दक्षिण भारत की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपको रेलवे की जानकारी लेनी जरूरी है। यह काफी रेल चला रहे हैं जिससे आपकी यात्रा बिना व्यवधान के हो सकेगी। आइए जानते हैं।
गर्मी स्पेशल चल रही हैं रेल
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से काफी रेल केरल के लिए चलाई जा रही है। यह समर वीकली स्पेशल गाड़ियां होंगी। यह रेलगाड़ी चलने से यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी और दक्षिण के तमाम विशेष शहरों में आसानी से पहुंच बन सकेगी। इसमें केरल, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बीच भी आना जाना हो सकेगा। साथ ही उत्तर प्रदेशÞ से भी यह गाड़ियां जुड़ेंगी। बताया जा रहा है कि यह विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से चलना शुरू हो जाएंगी।
कौन-कौन सी चलेंगी ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से बताया गया है कि तमाम गाड़ियां शुरू की जाएंगी। इनमें गोरखपुर एर्नाकुलम समर वीकली स्पेशल है जो 30 अप्रैल से 25 जून तक हर शनिवार को गोरखपुर से चलेगी। यह 2 मई से 27 जून तक एर्नाकुलम से चलेगी। यह लखनऊ के ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल में भी रुकेगी। यह कई महत्त्वपूर्ण स्थानों पर रुकेगी, जहां से दक्षिण के कई प्रमुख जिलों में जाया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि इसमें स्लीपर के 11, एसी थर्ड के चार, दो के एक कोच रहेंगे। कुल 23 कोच इसमें लगे होंगे।
GB Singh