पंजाब नेशनल बैंक और नीरव मोदी का घोटाला उजागर होने के बाद केंद्रीय सतर्कता आयोग, वित्त मंत्रालय के कुछ अधिकारियों और बैंक के अधिकारियों पर शिकंजा कसने जा रहा है। अभी तक प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग इस मामले की जांच में शामिल था। अब केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) भी जांच में शामिल हो गया है। आयोग ने पीएनबी तथा वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को समन जारी कर कहा है वह 19 फरवरी से पहले आयोग के सामने पेश हों। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बैंक के एमडी और सीईओ सुनील मेहता सोमवार को 11 बजे सीवीसी में पेश होंगे। उनके साथ पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं वित्त मंत्रालय की ओर से विभाग के अतिरिक्त सचिव पहुंचेंगे।
सूत्रों ने यह भी बताया कि बैंक के सतर्कता अधिकारी सीवीसी को एक प्रेजेंटेशन के जरिये यह समझाएंगे कि कैसे पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया। सीवीसी के सामने जाने से पहले पीएनबी के मुख्य अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की। सोमवार को बैंक अधिकारियों से मीटिंग के बाद सीवीसी भी जरूरी कार्रवाई करेगा।
ED, CBI, IT के बाद PNB पर CVC का शिकंजा, वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी रडार पर
वहीं शनिवार देर शाम इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने मुंबई हेडक्वार्टस में सार्वजनिक बैंकों के मुखिया की एक बैठक बुलाई है। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये की जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features