गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस से लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है। गुजराज चुनाव में कांग्रेस और हार्दिक पटेल के बीच हुए समझौत में सीटों के बंटवारे को लेकर दरार पड़ती दिख रही है। अभी तक सीटों को लेकर बंटवारे तय नहीं हो सका है।

सूत्र बताते हैं कि हार्दिक पटेल के सहयोगी संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस के प्रतिनिधि शनिवार को भी कोई समाधान नहीं निकाल पाए। खबर के मुताबिकए हार्दिक पटेल चाहते हैं कि उनसे जुड़े संगठन को कांग्रेस पार्टी 9 टिकट देए वहीं पार्टी सिर्फ चार देने का मन बना चुकी है। 
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रतिनिधि शुक्रवार को टिकट बंटवारे और पाटीदार कोटा संबंधित मुद्दों पर बात करने के लिए कांग्रेस नेताओं से मिले थे। मीटिंग में कांग्रेस को अल्टीमेटम भी दिया गया था कि वे जल्द से जल्द साफ करें कि पाटीदारों को कोटा देने के लिए वह क्या करेंगे।
ऐसा ना करने पर विरोध की धमकी भी दी गई थी। खबर के मुताबिकए एक नेता ने बताया कि उनकी तरफ से ऐसी जगहों की टिकट मांगी गई हैं जहां पर पाटीदार जनसंख्या ज्यादा है इसमें अहमदाबाद, उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र शामिल है लेकिन कांग्रेस चार से ज्यादा टिकट ना देने की बात कह रही है। बता दें कि कांग्रेस ने पहले पाटीदार नेताओं को भरोसा दिया था कि चुनाव में पाटीदारों की अच्छी भागीदारी होगी लेकिन हार्दिक पटेल की कथित सीडी आने के बाद उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					