लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव का तीसरे और अंतिम चरण के लिये मतदान 29 नवंबर की सुबह से शुरु हो गया है। तीसरे चरण के दौरान 26 जिलों में लोग मतदान करेंगे। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।
नगर पंचायतों में सुबह से ही मतदाताओं की लाइने लगने लगीं थीं। 10 बजे तक 16 से 17 फीसदी मतदान हुआ। इस बीच वोट डालने के लिए कई जगहों पर लोगों की झड़प भी हुई। सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने राज्य निर्वाचन आयोग को सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा बलों के पहुंचने और इन मतदान केन्द्रों पर मतदान संबंधी सभी बुनियादी सहूलियतें मौजूद होने की रिपोर्ट दे दी है।
मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से करवाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। इन 26 जिलों में 5 नगर निगम सहारनपुरए मुरादाबादए बरेली, फिरोजाबाद और झांसी शामिल हैं। इनके अलावा 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतें भी हैं। इन कुल 233 निकायों में 4299 वार्ड हैं।
सभी 26 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग तीसरे चरण के चुनाव में अति संवेदनशील प्लस 1155 पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग करा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां जरा सी गड़बड़ होने पर तत्काल जिले के कंट्रोल रूम के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंच जाएगी। तीसरे चरण में हो रहे पांच नगर निगमों के चुनाव में कुल पांच हजार ईवीएम लगाई जा रही हैं। इनके अलावा एक हजार से अधिक ईवीएम अतिरिक्त दी गईं हैं।
आज इन जिलों में हो रहा है मतदान
कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात , सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबादए झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुरए एवं मीरजापुर में मतदान शुरू।