लखनऊ: बीते आठ जून को लखनऊ विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समाजवादी पार्टी छात्रसंघ के लोगों के विरोध का सामान करना पड़ा था। इस दौरान उन्हें कुछ छात्रों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। अब सपा ने उस घटना में शामिल एक युवती को निकाय चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
सीएम को काला झण्डा दिखाने के मामले में पुलिस ने कई छात्रों को जेल भी भेजा था। इन छात्रों के नाम में पूर्व मिस उत्तर प्रदेश अपूर्वा वर्मा का नाम भी शामिल था।
अपूर्वा ने सीएम योगी आदित्यानथ का जमकर विरोध किया था। अब समाजवादी पार्टी ने अपूर्वा को इनाम स्वरूप अपनी पार्टी से निकाय चुनाव में टिकट दिया है। यूपी में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी भी चुनाव में दावेदारों को टिकट दे रही है। इसी क्रम में लखनऊ में पार्षद के टिकटों की घोषणा की गई। जानकीपुरम द्वितीय से अखिलेश यादव ने अपूर्वा वर्मा को टिकट दिया है। गौरतलब है कि अपूर्वा पूर्व मिस उत्तर प्रदेश भी रह चुकी हैं।