लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर सीट पर लोकसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। 11 मार्च को उपचुनाव होंगे जबकि 14 मार्च को नतीजे आएंगे। मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनके इस्तीफे से ये दोनों सीटें खाली हुई थीं।

चुनाव आयोग की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां और तेज कर दी हैं। दोनों ही लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर लोकसभा के लिए प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंहए अनूप गुप्ता और विधायक राम चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश मंत्री गोविन्द शुक्ल और अमर पाल मौर्य व विधायक भूपेश चौबे को दायित्व सौंपा गया है। बीते बुधवार को गोरखपुर में भाजपा ने एजेंडा तय कर लिया।
पार्टी के प्रदेश मंत्री और उपचुनाव प्रभारी कौशलेंद्र सिंह, अनूप गुप्ता ने 182 सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की। कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर उपचुनाव जीतना है। लोकसभा क्षेत्र के 2165 बूथों का संगठनात्मक सत्यापन होना है। यह काम निर्धारित समय से पूरा किया जाए। जहां संगठन कमजोर है वहां दूसरे पदाधिकारी नामित किए जाएं। पदाधिकारियों की तैनाती में सामाजिक समीकरण का खास ध्यान रखा जाए।
बूथ स्तरीय संगठन के सत्यापन की रिपोर्ट सेक्टर प्रभारी 12 फरवरी तक उप चुनाव प्रभारी कौशलेंद्र सिंह और अनूप गुप्ता को देंगे। इसके बाद दोनों नेता अलग.अलग चार विधानसभा क्षेत्रों में जाकर संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा करेंगे। एक विधानसभा क्षेत्र में संगठन के समीक्षा की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री श्रीराम चौहान को दी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features