बेफिक्रे में अपनी अदाकारी से वाहवाही लूटने के बाद वाणी कपूर ने नए साल में अपने प्रशंसकों का दिल जीतने का पूरा मन बना लिया हैं।

दरअसल वाणी कपूर ने एल इंडिया मैग्जीन के जनवरी एडिशन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है। पीले रंग के स्ट्रेपी ड्रेस में वाणी काफी हॉट और शानदार लग रही हैं।
इस फोटोशूट में आप उनके एटिट्यूड के कायल हुए बिना नहीं रह पाएंगे।
वाणी ने ट्विटर पर एल कवरशूट शेयर करते हुए लिखा है “2017 is here!! And so is my COVER”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features