नौ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित रोजगार सेवकों ने गुरुवार को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। अभी-अभी: हार्दिक पटेल को लगा बड़ा झटका, आंदोलन का पुराना साथी बना सरकारी गवाह
पटरंगा प्रतिनिधि के अनुसार मवई ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के ब्लॉक संयोजक जुनैद अहमद ने बताया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रस्तावित पंचायत सहायकों की भर्ती पर रोक लगाने, संविदा पर नियुक्त रोजगार सेवकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने व अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर संगठन द्वारा ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी की गई है।
धरने को धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, संतोष कुमार मौर्य व अजय कुमार ने भी संबोधित किया। बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति ब्लॉक बीकापुर इकाई द्वारा नौ सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी करके गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया।
पंचायत सचिवों तथा मनरेगा कर्मियों ने भी आंदोलन में सहयोग किया। इस दौरान ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र वीडीओ को सौंपा। धरने में ग्राम रोजगार सेवक संतोष तिवारी, नीलम पांडेय, रश्मि, रेखा, ग्राम पंचायत सचिव बद्रीनाथ पांडेय, रवि कुमार, बलबीर सिंह, राजन शुक्ल, हरि प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रदर्शन करते हुए बीडीओ मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान धरने को जिला संचालन समिति के सदस्य नरेंद्र यादव, ब्लॉक संयोजक मुकेश यादव, मनोज मिश्र, मनोज सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।
इस दौरान बृजेश मौर्या, राकेश दुबे, दुर्गा प्रसाद मौर्या, दीपक पाठक, दान बहादुर, शिव भजन, पवन कुमार, कंचन, रेनू, पूनम गुप्ता आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे। पूराबाजार प्रतिनिधि के अनुसार अपनी मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी की।
जिला संचालन समिति के सदस्य अमरदीप गौड़ ने कहा कि, 14वें वित्त आयोग के तहत प्रस्तावित पंचायत सहायकों की भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। इस पद के लिए निर्धारित कार्य ग्राम रोजगार सेवकों से लिया जाए।
इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ प्रतिनिधि श्रीकृष्ण कांत यादव को सौंपा गया। तकनीकी सहायक के जिला संयोजक अजय कुमार सिंह, सूरज पाल, सुरेश कुमार कनौजिया, अजय पांडेय, उमाकांत मिश्र, बृजेश, प्रीति वर्मा, रीना विश्वकर्मा, सोनू यादव, विजय प्रकाश निषाद आदि ने धरने को संबोधित किया।