लखीमपुर: यूपी पुलिस की बदमाशों के खिलाफ छिड़ी जंग के अध्याय में आज एक और पन्ना जुड़ गया। यूपी एसटीएफ और लखीमपुर पुलिस ने तराई में आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी बग्गा सिंह की पुलिस ने मुठमेड़ में मार गिराया।

एसटीएफ और पुलिस ने निघासन इलाके के पढुआ के पास हुई मुठभेड़ में बग्गा को मारा है। एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि बग्गा सितंबर 2013 में पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा था।
पुुलिस के अनुसार बग्गा लखनऊ जोन का सबसे बड़ा अपराधी था। इस मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। घंटों चली मुठभेड़ के दौरान यूपी एसटीएफ की टीम ने दो साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश बग्गा सिंह को मार गिराया। अपराधी के पास से पुलिस को देशी तमंचे, कारतूस भी बरामद हुआ है।
बग्गा सिपाही की हत्या कर साथी को पुलिस लॉकअप से छुड़ा ले गया था। पुलिस को सालों से इसकी तलाश थी। बग्गा सिंह पर लूट, अपहरण,ए रंगदारी व हत्या के कई मामलों दर्ज थे और वह कई मामलों में वांछित चल रहा था। मारा गया बदमाश बग्गा सिंह भेष बदलकर रह रहा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features