England vs Pakistan first test match live update: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच का पहला दिन बारिश से बाधित रहा और खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट से नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं। टीम के कप्तान बाबर आजम इस वक्त 69 रन बनाकर जबकि शान मसूद 46 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 49 ओवर का ही खेल हो पाया।
पाकिस्तान की पहली पारी, दो विकेट गिरे
पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर आबिद अली के तौर पर खोया। आबिद अली को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 16 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम के कप्तान अजहर अली को क्रिस वोक्स ने शून्य पर LBW आउट कर दिया।
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
डॉम सिब्ले, रोरी बर्न्स, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डॉम बेस, स्टु्अर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन
शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह।