आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने डेविड वार्नर और ऐरोन फिंच की जोड़ी उतरी।दोनों की जोड़ी ने 7.2 ओवर में 40 रन बनाए। 25 गेंद में 21 रन बनाने के बाद वार्नर वुड की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऐरोन फिंच के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई। लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद फिंच 68 के स्कोर पर स्टोक्स की गेंद पर कप्तान मॉर्गन को कैच दे बैठे।
फिंच के आउट होने के बाद कुछ देन ऑनरीकेज ने कुछ देर अपने कप्तान का साथ दिया लेकिन वह भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। 28वें ओवर में राशिद की गेंद पर वो प्लंकेट को कैच दे बैठे। ऑनरीकेजन केवल 17 रन बना सके। तीसरा विकेट गंवाने के बाद स्मिथ थोड़ा परेशान दिखे। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वह 33वें ओवर में वुड की गेंद पर प्लंकेट को कैच दे बैठे।
प्लंकेट ने कोई गलती नहीं की और 56 रन बनाकर स्मिथ पवेलियन लौट गए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवर में 4 विकेट खोकर 239 रन बना लिए हैं। मैक्सवेल 20 और ट्रेविस हेड 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला क्वार्टरफाइनल की तरह हैै यदि वह इस मैच में जीत हासिल करती है तो प्रतियोगिता में बनी रहेगी नहीं तो उसके लिए हार के साथ ही टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दोनों मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। उसके दो मैच में दो अंक हैं।
LIVE SCORECARD
दूसरी तरफ इंग्लैंड अपने दोनों मैच जीतकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।
दूसरी तरफ इंग्लैंड अपने दोनों मैच जीतकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्क हेनरीकस, ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेल, मैथ्यू वेडे, मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस, एडम जांपा, जोश हेजलवुड
इंग्लैंड: जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयान मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड. जैक बॉल