बेन स्टोक्स (101 रन, 1/12) के ऑलराउंडर प्रदर्शन और जोस बटलर (65*) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो रन से हरा दिया। इस जीत से इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
यह भी पढ़े: अभी अभी: BCCI ने सहवाग से कहा- टीम इंडिया के कोच के लिए अप्लाई करो
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने छह विकेट पर 330 रन बनाए थे जिसमें कप्तान इयोन मोर्गन के 45 रन भी शामिल थे।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (98), डेविड मिलर (71) और कप्तान एबी डीविलियर्स (52) की अर्द्धशतकीय पारियों के बावजूद पांच विकेट पर 328 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने तीन विकेट चटकाए।
इससे पहले खेले गए वनडे में कप्तान ईयान मॉर्गन के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 72 रन से मात दी थी।