इंग्लिश फुटबाल लीग (EPL) की मौजूदा विजेता लीवरपूल ने थियागो अल्सांट्रा के साथ एग्रीमेंट को पूरा कर लिया गया है। वहीं थियागो जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख से लीवरपूल में आने वाले है।
क्लब ने बयान में बताया, स्पेन के इंटरनेशनल प्रतियोगी ने इंग्लिश क्लब के साथ लंबा एग्रीमेंट किया है और वह इस ट्रांसफर विंडो में क्लब में आने वाले दूसरे प्रतियोगी हैं। उनसे पहले कोस्टास सिमिकास अगस्त में टीम के साथ आए थे।
लीवरपूल की वेबसाइट ने थियागो के हवाले से कहा गया है, यह शानदार महसूस है। मैं लंबे वक़्त से इस पल की प्रतीक्षा कर रहा था । मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। उन्होंने बताया, जब वर्ष बीतता हैं, आप जितना हो सके जीतना चाहते हो और जब आप जीतते हो तो आप और ज्यादा जीतना चाहते हो। मुझे लगता है कि मैं जो हूं वो यह क्लब बहुत अच्छे से जानता है। मैं सभी लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं, अधिक से अधिक ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					