Essential Phone अब नए अवतार में, मिलेगा Amazon Alexa

Essential Phone अब नए अवतार में, मिलेगा Amazon Alexa

Essential ने अपने Essential Phone का नया हैलो ग्रे वेरिएंट लॉन्च किया है. इस हफ्ते की शुरुआत में Essential Phone को तीन नए कलर ऑप्शन- कॉपर ब्लैक, ओशियन डेप्थ और स्टेलर ग्रे में पेश किया गया था.Essential Phone अब नए अवतार में, मिलेगा Amazon Alexa

नया हैलो ग्रे वेरिएंट स्टेलर ग्रे से मिलता जुलता है लेकिन इसमें सबसे बड़ा अंतर ये है कि हैलो ग्रे वैरिएंट में बिल्ट इन अमेजन अलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है. पुराने तीन वेरिएंट की कीमत $599 (लगभग 38,500 रुपये ) है. वहीं हैलो ग्रे वेरिएंट की कीमत $449.99 ( लगभग 28,900 रुपये) रखी गई है.

Essential Phone में एज-टू-एज डिस्प्ले और मॉड्यूलर सिस्टम दिया गया है, जिससे यूजर्स 360 डिग्री कैमरा जैसे अक्सेसरीज अटैच कर सकते हैं. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Essential Phone में 19:10 रेशियो और कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.7-इंच एज-टू-एज QHD (1312×2560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.   

इस स्मार्टफोन में Adreno 540 GPU और 4GB रैम के साथ 64-बीट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर (2.45GHz क्वॉड + 1.9GHz क्वॉड) प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3040mAh दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Bluetooth v5.0, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, NFC, GPS, USB Type-C पोर्ट, नैनो-सिम सपोर्ट और GLONASS मौजूद है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com