EVM पर शांत नहीं हुआ मामला, संसद में मायावती ने हंगामा कर कहा- SC में उठाएंगे आवाज़

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आए करीबन 16 दिन बीत चुके हैं. लेकिन EVM को लेकर विपक्षी पार्टियों का हंगामा ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यसभा में आज बसपा प्रमुख मायावती ने ईवीएम का मुद्दा उठाकर ज़बरदस्त हंगामा खड़ा किया. मायावती के इस हंगामे का सपा ने भी समर्थन किया. मायावती ने कहा कि भिंड में ईवीएम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसकी जांच होनी चाहिए. मायावती ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में शिकायत करेंगे. चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए. इसके बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी ईवीएम मुद्दे की जांच कराने की मांग की. कांग्रेस के गुलाब नबी आजाद ने भी मायावती की मांग का समर्थन किया और ईवीएम से चुनाव बंद करने की मांग की.विपक्षी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया और कहा कि जनता के जनादेश पर सवाल उठा रहे दलों का रवैया ठीक नहीं है. बीजेपी के सदस्यों ने भी विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे जनता पर आरोप लगा रहे हैं. नकवी ने कहा कि 22 मार्च को ईवीएम पर 4 घंटे तक चर्चा हुई. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चुनाव आयोग ने जांच में पाया कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. विपक्षी दलों को चुनाव आयोग में अपील करनी चाहिए.

 राज्यसभा में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) बिल पर चर्चा होगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली जीएसटी से जुड़े चारों संशोधित विधेयकों को राज्यसभा में पेश करेंगे. सरकार ने इस बिल को मनी बिल के रुप में पेश किया है. मनी बिल होने के नाते राज्यसभा में संशोधन पारित भी हो जाता है तो दोबारा सरकार बिल को लोकसभा में लाकर इन संशोधन को खारिज करा देगी. वहीं सदन में आज विपक्ष यूपी में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा भी उठा सकता है.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com