आम आदमी पार्टी (आप) ने ईवीएम हैकिंग चुनौती के लिए चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा घोषित कुछ शर्तों को लेकर आपत्ति जताई और मांग की कि विशेषज्ञों को मशीनों को खोलने की पूर्ण आजादी दी जानी चाहिए.यह भी पढ़े: कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर फोड़ा एक नया ‘भ्रष्टाचार बम’, और पूछे ये 8 सवाल
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि ईवीएम हैकिंग के लिए शर्ते रखना वैसा ही है जैसे किसी को हाथ-पैर बांध कर तैरने के लिए कहना.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने प्रदर्शन में दिखाया कि किस प्रकार ईवीएम का मदरबोर्ड बदला जा सकता है लेकिन चुनाव आयोग ने उस पर रोक लगा दी. अगर आप लोगों को मशीनें देखने और चिप हटाने का मौका नहीं देंगे तो किस प्रकार कोई यह साबित कर सकता है कि इसे हैक किया जा सकता है.’’
सिंह ने कहा कि 3 जून के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में और स्पष्टीकरण के लिए आप का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेगा.