इन दिनों देश में कोरोना महामारी के चलते मौतों का आंकड़ा हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहा है। ऐसे में देश में आईपीएल का आयोजन कई खिलाड़ियों व हस्तियों की आंख में चुभ रहा था। एक और तो देश में लोग सुविधा व आक्सिजन के आभावों में मर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आईपीएल के आयोजन में करोड़ों रुपये पानी की तरह बह रहे थे। हालांकि अब बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चिक काल के लिए स्थगित कर दिया है। ऐसे में कई खिलाड़ी बीसीसीआई के इस फैसले पर अपनी राय रख रहे हैं। वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी अपनी राय सामने रखी है। तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
शोएब ने कहा ‘ये तमाशा नहीं होना चाहिए’
शोएब अख्तर ने बीसीसीआई के इस फैसले को सराहा है और सही माना है। बता दें कि बीसीसीआई ने इसी हफ्ते आईपीएल को स्थगित किया है। हालांकि शोएब ने बीसीसीआई को लीग स्थगित करने की सलाह हफ्ते भर पहले ही दी थी। शोएब ने अपने आफीशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो इस बारे में बात करते दिख रहे हैं। शोएब ने वीडियो में कहा, ‘इस समय लोगों की जान बचाने से लेकर कोई दूसरी बात नहीं हो सकती है। मैंने एक हफ्ते पहले ही इस बात को कहा था। अब आखिर में बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर सही फैसला किया है। मैंने आईपीएल को रोकने की अपील इसलिए की थी कि क्योंकि भारत में लोग मर रहे हैं। भारत में 3 से 4 लाख केस रोजाना आ रहे हैं। ऐसे में ये तमाशा नहीं होना चाहिए था।’
पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट चटकाए
शोएब अख्तर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। बता दें कि शोएब ने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए कुल 46 टेस्ट मैचों में खेला है। इन मैचों में उन्होंने 25.7 की औसत से 178 विकेट लिए हैं। वहीं शोएब के वनडे मैचों की बात करें तो अब तक उन्होंने कुल 163 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 24.98 की औसत से 247 विकेट लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने 15 टी 20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.74 की औसत से 19 विकेट चटकाए हैं।
2008 में शोएब बने थे आईपीएल का हिस्सा
मालूम हो कि शोएब ने साल 2008 में आईपीएल खेला है। उन्होंने उस साल आईपीएल के 3 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल में इनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात की जाए तो शोएब ने एक मैच में सिर्फ 11 रन दे कर 4 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही खिलाड़ी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकाॅर्ड भी है। शोएब ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली थी।
ऋषभ वर्मा