Exclusive:उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के खाते से जालसाजों ने निकाले 2.2 करोड़ रुपये!
						
	
		
	October 28, 2017	
	
			
				
					
					
					लखनऊ: उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सरकारी खाते से 2.2 करोड़ रुपये फर्जी चेक के माध्यम से निकाल लिये गये। यह बोर्ड श्रम विभाग के अंडर में आता है। इस संबंध में बोर्ड के सचिव ने गाजीपुर थाने में दो अलग-अलग कम्पनियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की एफआईआर दर्ज करायी है। 

इन्दिरानगर के लेखराज मार्केट-2 के द्वितीय तल पर उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का दफ्तर है। बताया जाता है कि इस बोर्ड का सरकारी बैंक खाता आलमबाग स्थित कैनरा बैंक में है। बोर्ड का यह खाता अपर सचिव वित्त कन्हैया लाल और सचिव बीजे सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होता है। 
 
अब बोर्ड के सचिव का कहना है कि 25 सितम्बर से लेकर 13 अक्टूबर के बीच बोर्ड के खाते से खाते से 2.2 करोड़ रुपये फर्जी चेक के माध्यम से निकाल लिये गये। छानबीन करने पर इस बात का पता चला कि रुपये पीआर कंस्ट्रक्शन एण्ड बिल्डिग़ प्राइवेट लिमिटेड और पीआर टेक इंफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी ने निकाले हैं। 
बोर्ड के सचिव ने पुलिस को दी गयी तहरीर में यह बात का उल्लेख किया है कि 26 अक्टूबर को इस बात का पता चला। अगले ही दिन उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत गाजीपुर पुलिस से की। फिलहाल गाजीपुर पुलिस ने इस संबंध में दोनों कम्पनियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
इस पूरे में मामले में जब बोर्ड के सचिव बीजे सिंह से बात करने की कोशिश की तो फोन उठने पर भी उनसे बात नहीं हो सकी है। वहीं इस संबंध में गाजीपुर पुलिस का कहना है कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है। 
अभी तक इस बात का पता चल सका है कि आरोपियों ने कानपुर, नोएडा व दिल्ली स्थित इण्डसइन बैंक में फर्जी चेक लगाकर रकम निकाली थी। बोर्ड के सचिव का कहना है कि उन लोगों ने इण्डसन बैंक से खाताधरकोंं की जानकारी मांगी गयी पर बैंक में किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।