घाटी में हाल में ही मारे गए आतंकियों में से तीन आतंकियों को काले झंडे में लपेटकर दफनाने की गुत्थी को सुलझाने में देश की सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। दरअसल, कश्मीर में अधिकारिक तौर पर आतंकी संगठन आईएस की सक्रियता नहीं है, ऐसे में अगर पाकिस्तान के झंडे को छोड़कर आईएस के झंडे में आतंकियों को लपेटकर दफनाया जा रहा है तो इसका लिंक खोजना जरूरी हो जाता है।डरपोक है मोदी डरता है मुझसे इसीलिए करवाया मुझपर जानलेवा हमला: राहुल गाँधी
ईराक और सीरिया में सक्रिय बगदादी के नेतृत्व वाले आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) के काले झंडे तो कश्मीर में प्रदर्शन और पत्थरबाजी के दौरान अक्सर दिखते रहे हैं, लेकिन कोई आतंकी या उसका संगठन यहां अभी तक इसके लिए सक्रिय नहीं दिखा।
हिज्ब को छोड़कर दुर्दांत आतंकी जाकिर मूसा ने कश्मीर में आजादी की जंग न बताकर इसे शरीयत और इस्लामिक स्टेट की लिए जंग बताकर आईएस की वैचारिकता का समर्थन जरूर कुछ समय पहले किया था। कड़ी
में अलकायदा ने मूसा को अंसर गजबत उल हिंद संगठन का चीफ बनाने की घोषणा की थी। हालांकि अलकायदा के प्रस्ताव पर मूसा ने हामी नहीं भरी है। वैसे तो अलकायदा और आईएस एक-दूसरे के विरोधी हैं, लेकिन इस्लामिक स्टेट व शरीयत को लेकर इनकी विचारधारा एक ही है।
इससे पहले पिछले साल बुरहान को मार गिराए जाने के बाद भी प्रदर्शन के दौरान व उसके शव परकाले झंडे देखे गए पर दफन के समय उस पर हरे रंग का झंडा ही डाला गया। ऐसे में अब आईएस के झंडे में शवों को लपेटने के मामले बढ़ने पर इसे पाकिस्तानी आकाओं की नाफरमानी भी माना जा रहा है। यह भी एजेंसियों के लिए एक बड़ी जांच का विषय है।
सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि काले झंडे में शवों को दफनाने का माजरा आईएस की घाटी में सक्रियता तो नहीं? हालांकि सबसे प्रबल संभावना सुरक्षा एजेंसियों को इसकी लग रही है कि ऑपरेशन ऑल आउट में तेजी से आतंकियों के सफाये व हुर्रियत नेताओं पर नकेल के चलते एजेंसियों व सेना को गुमराह करने के लिए संगठनों ने ऐसा जानबूझकर किया है, जोकि उनकी बौखलाहट भी हो सकती है।
लश्कर के टॉप कमांडर अबु दुजाना को मार गिराने के बाद अब सेना के ऑपरेशन ऑल आउट की सूची में मूसा टॉप पर है। नई विचारधारा अपनाकर हिज्ब से अलग होने के बाद सेना उसे कुछ करने का मौका नहीं देना चाहती। गौरतलब है कि सेना के इस ऑपरेशन में 258 स्थानीय व विदेशी आतंकियों की सूची तैयार करने के बाद इसमें से करीब 125 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं।