Exclusively with tosnews: Lko Police Commissioner DKThakur on CyberCrime

Exclusive interview #Lucknow Police Commissioner DK Thakur with #tosnews on Cyber Crime

#Tosnews: सर ये Cyber crime क्या है?

Lucknow Police Commissioner DK Thakur: देखिये ये Cyber crime दो तरह के हो रहे हैं। एक पर्सनल side है और दूसरा फाइनेंशियल side।

फाइनेंशियल side में वो आपको olx, Google Pay जैसी sites से OTP मांगकर, ATM या credit card वेरिफाई कराकर आपके account से पैसा निकलवा सकते हैं।

दूसरा यानी पर्सनली अगर आप social media पर एक्टिव हैं। तो उसमें fake I’d बनाकर पहले वो आपसे दोस्ती करवाते हैं। फिर आपसे वो पर्सनल information लेते हैं। फिर वो आपकी pics, videos और intimate videos की मांग करते हैं। उसके बाद वो आपको ब्लैकमेल करते हैं।

Extortion करते हैं, आपसे पैसे मांगते हैं, sexual favours मांगते हैं।

आपकी Facebook I’d हैक करके फर्जी FB I’d बना ली जाती है। उसके माध्यम से आपके दोस्तों को मेसेज करके पैसों की मांग की जाती है।

या आपके fake I’d से दोस्तों को अश्लील बातें बताई जाती हैं। तो हर तरह का crime हो रहा है।

#Tosnews: सर इन दोनों तरह के #cybercrimes का शिकार किस उम्र के लोग बनते हैं?

#Lucknow Police Commissioner DK Thankur: देखिये दूसरी तरह यानी पर्सनल level वाले की शिकार तो महिलाएं, यंग females ही होती हैं।

लेकिन पहले वाले यानी financial side पर तो हमने देखा हर उम्र और वर्ग को victim बनते देखा है। बहुत पढ़े लिखे लोग भी आसानी से शिकार में फंस जाते हैं।

वो ऐसा है न कि हर समय आप इतना अलर्ट नहीं रह सकते।

जैसे वो कहानी है न चिड़िया की जिसमें माँ अपने बच्चों से कहती है कि बहेलिया जाल बिछाएगा, तुम लोग दाने खाने जाना तो फंस मत जाना। बच्चे अपनी माँ की सीख वाला गाना गाते जाते हैं और बहेलिये के जाल में फंस जाते हैं।

तो वैसा ही होता है यहाँ भी।

अचानक से फोन आता है, हम ‘फलां बैंक से बोल रहे हैं, आपका ATM है न या credit card है न, वो verify करना है। अभी OTP आएगा बस उसे verify करा दें। नहीं कराएंगे तो आपका card ब्लॉक हो जाएगा। ‘

ऐसे में फंसने के ज़्यादा chances रहते हैं।

एक और fraud हो रहा है जिसे lottery fraud या KBC fraud भी कहते हैं।

आपको अचानक call आता है कि आपकी इतने की lottery लगी है, या आप KBC के प्रश्न का जवाब दीजिये ,सही जवाब देंगे तो आप select हो जाएंगे। फिर कहेंगे आप इतना पैसा जमा कीजिये।

एक और तरीका है Nigerian Fraud. इसमें Nigerian gang involve रहते थे। वो कहेंगे सामान यहाँ आ गया है लेकिन custom clearance के लिए आप पैसा दीजिये।

तो सौ नहीं हज़ारों तरीके हैं #Cybercrime के ।

 

#Tosnews: तो सर#cybercrime का शिकार बनने पर हम क्या करें?

#Lucknow Police Commissioner DK Thakur: हमारे Cyber cell पर खबर करें। Lucknow में हमारा Cyber cell है, आप उसको सूचित करें।

 

#Tosnews: सर Cyber cell पर सूचना देने का क्या तरीका है?

#Lucknow Police Commissioner DK Thakur: आप फोन पर, online जाकर या tweet करके Cyber cell को जानकारी दे सकते हैं।

#Tosnews: सर ये #cybercrime करने वाले क्या organised criminals हैं या आम से दिखने वाले लोग?

#Lucknow Police Commissioner DK Thakur: दोनो तरह के ही लोग हैं actually.

जामतारा जैसे झारखंड में एक जगह है, वहां पूरा पूरा गाँव ही Cyber crime में लगा रहता है। वे सब अनपढ़ हैं मगर इस काम में expert हैं। ऐसे बहुत से organised gang हैं।

और इसके अलावा आम युवा और साधारण आदमी भी इसमें involve खूब पाए गए हैं।

 

#Tosnews: सर आपने बहुत बढिया जानकारी दी हम लोगों को उसके लिए बहुत आभार। कोई सलाह जो आप #Lucknow Police Commissioner के तौर पर देना चाहें?

#Lucknow Police Commissioner DK Thakur: आप लोग फोन, social media, internet के उपयोग के समय बहुत सावधान रहें और बच्चों को इससे दूर रखें। गलती से कभी भी आपको लगे आप Cyber crime का शिकार हो रहे हैं तो तुरंत हमें सूचित करें। Lucknow Cyber cell आपकी पूरी मदद करेगा।

 

—– स्वाति श्रीवास्तव

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com