शनिवार को चेल्सी और मैनचेस्टर युनाइटेड की टीमें एफए कप की खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होने जा रही हैं।
सत्र को अच्छे अंजाम के साथ खत्म करने की उम्मीद से भरे चेल्सी के मैनेजर एंटोनियो कोंटे को अपने स्टार इडेन हेजार्ड से काफी उम्मीदें हैं। मौजूदा सत्र में पांचवें स्थान पर रहने वाली कोंटे की टीम अगले चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने से मायूस है।
12 महीने पहले कोंटे के पदार्पण सत्र में चेल्सी ने एफए कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे आर्सेनल के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
एक साल पहले मिली एफए कप फाइनल की हार को याद करते हुए चेल्सी के स्टार मिडफील्डर सेस फेब्रीगास कहते हैं कि हम लगातार दो फाइनल हारने वाली टीम नहीं बनना चाहते। पिछले साल हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया। इसका पछतावा हमें है और यकीन मानिए इस बार हम सब सही करना चाहते हैं।