चेहरे के शेप से जानें कैसा है आपका व्यक्तित्व, ऐसे अंदाजें

चेहरा व्यक्ति के व्यक्तित्व का आइना होता है. भगवान ने हर किसी को अलग-अलग रूप-रंग से संजोया है इसलिए हमारे शरीर से जुड़ी हर बात हमें दूसरों से अलग तो बनाती ही है लेकिन साथ ही ये हमसे जुड़े कुछ ऐसे राज़ भी खोलती है जो शायद किसी को पता नहीं होते. जिस तरह कुछ लोग हाथ देखकर आपका भविष्य और आपके बारे में बताते हैं उसी तरह आपके चेहरे का शेप देखकर भी आपके बारे में बताया जा सकता है.जी हां, आपके चेहरे का आकार क्या है, ये बात आप की लाइफ से और व्यक्तित्व से जुड़े कई राज बताती है. आपकी कमजोरी क्या है, आपका इंटरेस्ट, आपकी वो बातें जो दूसरे को अच्छी लगती हो या फिर ऐसा क्या लीजिए कि वो क्या बातें हैं जो आप को अच्छी लगती हैं. आपका भविष्य कैसा होगा? और कुछ ऐसी बातें जिनको कोई फेस रीडर आपका चेहरे देखते ही जान सकता है. तो चलिए आज ये जानते हैं कि चेहरे का शेप देखकर वो कौन-कौन सी ऐसी बातें हैं जिसे कोई इंसान पढ़ सकता है-

चेहरे का शेप:

चौकोर चेहरे वाले- जिन लोगों का चेहरे चौकोर होता है. वो लोग महत्वकांक्षी और तेज दिमाग के होते हैं. ये अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करते है और उसके लिए विद्रोही भी बन सकते हैं. ये लोग इम्प्रैशन जमाने मैं सबसे आगे होते हैं. ये आप की किसी भी बात को लेकर संदेह में नहीं रहते हैं

तिकोना चेहरा- ऐसे चेहरे वाले बहुत कम ही होते हैं. जिन लोगों के चेहरे का शेप तिकोना होता है. वो लोग बहुत ज्यादा निर्भीक और कलाप्रिय होते हैं. ये दिमागवान भी होते हैं और गुस्सेल भी. ऐसे लोग शरीर से भी दुबले-पतले होते हैं.

अंडाकार चेहरा- जिन स्त्री या पुरूषों का चेहरा ओवल यानी अंडाकार शेप का होता है वो आर्टिस्टिक नेचर के होते हैं. इनकी पर्सनालिटी काफी अट्रैक्टिव होती है. ये सबसे अलग दिखने के लिए कुछ भी करते हैं. ये लोग जल्दी बीमार हो जाते हैं. ये लोग दिमागी तौर पर कमजोर होते हैं. इन लोगों में बॉस बनने की क्वालिटी होती है.

गोल चेहरा- जिन लोगों का चेहरा गोल होता है, ऐसे लोग बहुत ही इमोशनल होते हैं. ये लोग प्यार के भूखे होते हैं. ये जिनको भी पसंद करते हैं उसके लिए सब कुछ करते हैं. अगर आपको ऐसा हमसफर चाहिए जो आपके साथ हमेशा लॉयल रहे तो इन लोगों से अच्छा आपको और कोई नहीं मिलेगा.

आयताकार चेहरा- ऐसे चेहरे वाले लोगों पर दूसरों पर अपना हुक्म जमाना बहुत अच्छा लगता है. ये हर बात तो तोल- मोल के बोल वाले फंडे मैं विशवास करते हैं. और काफी हद तक शांत रहते है. कुछ हद तक ये आलसी भी होते हैं.

इतना सब पढ़ कर अब तो आप भी जान गए होंगे कि चेहरे से सब कुछ जाना जा सकता है. बस उसके बारे में थोड़ा अध्यन कर लिया हो तो. तो अब तो आपको यकीन हो गया कि आपका पार्टनर कैसा है. तो आपकी भी चेहरा पढ़ने की कला सीख गए होंगे.
By- कविता सक्सेना श्रीवास्तव

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com